अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में हड़ताल
जबलपुर (जयलोक)। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में जबलपुर के वकील आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। वकीलों ने इसको लेकर एक बैठक भी आयोजित की जिसमें कल शुक्रवार को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। लिहाजा कल वकील न्यायिक कार्य से विरत रहकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिवाद दिवस मनाएंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुँचकर ज्ञापन भी सौपेंगे।
यह जानकारी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के सचिव अधिवक्ता परितोष त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट बार के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में हाई कोर्ट बार, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार व जिला बार एसासिएशन कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आहूत हुई। इस दौरान हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने हड़ताल का प्रस्ताव रखा। जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित अन्य ने इसका समर्थन किया। सबने अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक-2025 के प्रविधानों को अधिवक्ता विरोधी निरूपित किया। विस्तृत चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि यदि संशोधन का विरोध नहीं किया गयाा तो ऐसा अधिनियम अस्तित्व में आ जाएगा, जिसके कारण अधिवक्ताओं की स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक वकालत घर कुठाराघात होगा। इसीलिए प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके संबंध में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। साथ ही अपेक्षा की गई है कि हड़ताल के दौरान पक्षकारों के प्रकरणों में एकपक्षीय कार्रवाई न की जाए।
जताएँगे विरोध
एक दिवसीय हड़ताल के दौरान अधिवक्त न्यायालीन कार्य से विरत रहेंगे। उन्होंने साफ कह दिया है कि वे न्यायालय में पैरवी नहीं करेंगे। जिसके कारण पक्षकारों को कल परेशानी हो सकती है। इस संबंध में परितोष त्रिवेदी का कहना है कि हड़ताल जिला अधिवक्ता संघ और हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अधिवक्ता अधिनियम के संसोधन में कल वकील हड़ताल पर रहेंगे।
