
जबलपुर जय लोक। प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल से दैनिक जयलोक के संपादक परितोष वर्मा ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर सवाल किये। इन सवालों के उन्होंने बेबाकी से जवाब दिये। श्री पटेल से प्रमुख रूप से नर्मदा में रेत का अवैध खनन, ग्रामीण क्षेत्रों में खनिज की अवैध खुदाई, प्रदेश के ग्रामों के विकास और इस विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की रणनीति तथा प्रदेश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन को लेकर सवाल किए गए। विकास से संबंधित सवालों के अलावा पांच दशक से राजनीति में सक्रिय श्री पटेल से पहले की राजनीति और अभी की राजनीति में अंतर से संबंधित सवाल भी किए गए।
नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में रेत के अवैध उत्खनन पर मंत्री प्रहलाद पटेल का यह कहना है कि उनके जिले नरसिंहपुर में रेत का अवैध उत्खनन पूरी तरह से बंद है। लेकिन जबलपुर आते समय झांसी घाट से अवैध उत्खनन दिखने लगता है। लेकिन अब सरकार मशीनों के उपयोग को लेकर सख्त रवैया अपनाने जा रही है। भले ही उपयोग करने वाला कितना भी ताकतवर हो।

ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के बढ़ते उपयोग पर श्री पटेल का यह कहना था कि शराब ही नही अब तो स्मैक जैसा नशा भी गांव में फैल रहा है इसे स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए। गांव से युवाओं के पलायन पर उनका कहना है कि सिर्फ डिग्री भर काम नहीं आती अनुभव भी काम आता है कि हम किस बात के लिए संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव को श्री पटेल इस बात की बधाई देते हैं कि पहली बार रीजनल स्तर पर इन्वेस्टर मीट के आयोजन कराये जा रहे हैं। वहीं केंद्र से अब राज्य की राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि राज्य में काम करने के अवसर बहुत ज्यादा हैं.।
Author: Jai Lok








