जबलपुर (जयलोक)। ओमती थाना अंतर्गत आज सुबह तेज रफ्तार से भाग रही बेलगाम कार की टक्कर से चार लोग घायल हो गया। ये चारों लोग ई-रिक्शा में सवार थे। हादसे में ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं उसकी कार काफी देर तक सडक़ पर ही खड़ी रही। इसके साथ ही घायल ई-रिक्शा चालक सहित चार लोगों को चोटें पहुँची हैं। मामला नागरथ चौक का है, यहां आज सुबह एक कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 2913 ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा दो हिस्से में बंट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक को पैर में गंभीर चोटें पहुँची हैं इसके साथ ही तीन सवारी भी घायल हुई हैं। राहगीरों की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। हादसे के बाद बढ़ती भीड़ का देखते हुए कार चालक मौक से फरार हो गया। हालांकि कार चालक ने के्रन को भेजकर अपनी कार को सडक़ से अलग करवाया। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राहगीरों का मानना है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। वहीं सडक़ पर तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहा था।
