जबलपुर (जयलोक)। बोर्ड परीक्षाओं और त्योहारों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 163 के तहत जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद पुलिस ने डीजे के शोर पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। बारात व अन्य समारोह में वाहन में तेज आवाज में डीजे बजा रहे, तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर तीन साउंड सिस्टम जप्त कर प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के साथ साथ कोलाहल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हनुमानताल पुलिस ने एक आरोपी और बेलबाग पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है। वहीं इस शोर गुल को रोकने के लिए गरूड़ दल भी मैदान में उतरा आया है। होटल और हॉस्पिटल पर छापेमारी करने वाला गरूण दल अब डीजे की आवाज भी रोकेगा।
परीक्षा के दौरान शोरगुल छात्रों की पढ़ाई को काफी प्रभावित कर रहा है। गली मोहल्लों में डीजे की तेज आवाजें सुनाई दे रहीं हैं। शादी विवाह के मौसम में यह आवाजें कुछ ज्यादा ही शोरगुल पैदा कर रही हैं। जिसके देखते हुए अब गरूड़ दल को भी मैदान में उतारा गया है। गरूड़ दल का गठन पिछले दिनों कलेक्टर के आदेश पर किया गया था। लेकिन इसी बीच वीआईपी के शहर आगमन को लेकर टीम ने अपनी कार्रवाही धीमी कर दी। लेकिन अब गरूड़ दल अपनी कार्रवाही तेज करेगा। खासतौर पर गरूड़ दल की नजर शादी समारोह पर है। शादी समारोह की आड़ में शहर में तेज ध्वनि से डीजे सुनाई दे रहा है। डीजे की आवाज से ना सिर्फ स्कूली छात्रों बल्कि कॉलेज के विद्यार्थियों को भी परेशानी हो रही है। इन दिनों स्कूल और कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसको देखते हुए गरूड़ दल अपनी कार्रवाही तेज कर रहा है। कल भी तीन मामलों में डीजे साउंड जप्त किए गए।
