जबलपुर (जयलोक)।विगत दिवस सोशल मीडिया पर एक वायरल हुए वीडियो में यह साफ नजर आ रहा था कि ग्राम ककरतला थाना खमरिया के अंतर्गत आने वाले डुमना रोड पर स्थित एक मैगी प्वाइंट पर कई मामलों के आरोपी निगरानीशुदा बदमाश के द्वारा लाइसेंसी हथियारों से खुलेआम जमकर हवाई फायरिंग की गई थी। यह मौका था उसकी बर्थडे पार्टी का जो उसके गुर्गों के द्वारा आयोजित की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी करेगी और लाइसेंसी हथियारों को जप्त कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। वीडियो में जिन हथियारों से फायरिंग की जा रही है वह लाइसेंसी हथियार हैं एक दो नाली 12 बोर की बंदूक नजर आ रही है और दूसरी लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस इस बारे में भी आरोपियों के गिरफ्तार होते ही आगे के खुलासे करेगी।
थाना प्रभारी खमरिया सरोजनी ने बताया कि यह घटना तीन फरवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस तक भी यह जानकारी पहुँची है कि वायरल वीडियो में रामरूद्र यादव निवासी गधेरी का चार फरवरी को उसका जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए तीन फरवरी की रात को उसके गुर्गे डुमना रोड पर स्थित अपने रिश्तेदार भाई के मैगी की दुकान पर जुटे थे। जहां पर रात को केक काटने के बाद जमकर हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग का वीडियो अब वायरल हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो में आपराधिक छवि के लोगों द्वारा चलाए जा रहे तमंचे और दो नाली बंदूक लाइसेंसी है। खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हवाई फायरिंग वाले वीडियो में नजर आ रहे राम रूद्र यादव पर और भी मामले दर्ज है।
चौकी प्रभारी डुमना ने पुलिस रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि ककरतला थाना खमरिया क्षेत्र का रहने वाला राम रूद्र यादव गुंडा बदमाश है और ककरतला रोड पर बने गुड्डू मैगी प्वाइंट में जन्मदिन मनाने की पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है यह हवाई फायरिंग राम रूद्र यादव और उसके साथियों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर आम लोगों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य की गई थी जिसके विरुद्ध पुलिस ने बीएस की धारा 125 3 (5 )का अपराध दर्ज कर लिया है।
जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर फायरिंग के लिए उपयोग किए गए लाइसेंसी हथियारों को जप्त कर पुलिस उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी करेगी।
