Download Our App

Home » दुनिया » जनसुनवाई में आए शख्स ने पहले कागज दिये फिर सीएम रेखा गुप्ता को मारा थप्पड़

जनसुनवाई में आए शख्स ने पहले कागज दिये फिर सीएम रेखा गुप्ता को मारा थप्पड़

नई दिल्ली। बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कर रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक युवक ने हमला कर दिया। यह घटना मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई के दौरान की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने भी बताया कि जन सुनवाई के बहाने एक शख्स सीएम गुप्ता के पास पहुंचा। उसने पहले सीएम को कुछ कागज दिया, फिर चिल्लाने लगा और थप्पड़ मार दिया। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय सीएम जन सुनवाई कर रही थी। उसी समय एक शख्स अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा। इस दौरान उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया। शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली सीएम पर हमले करने वाले आरोपी शख्स की उम्र 35 साल बताई जा रही है। दिल्ली बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि रेखा गुप्ता पर हमले की यह कोशिश जन सुनवाई को डीरेल करने की मंशा से की गई है।बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की खबर से हैरान हूं। मैं उनकी सुरक्षा और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। बजरंग बली आप पर कृपा बनाए रखें।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सीएम पर हमले की निंदा की है। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमारी पार्टी का इस तरह के मामलों पर स्पष्ट रुख है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुश देवेंद्र यादव ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती है और मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाओं की निंदा होनी चाहिए। लेकिन इस घटना ने महिला सुरक्षा की पोल खोल दी है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो एक आम महिला राजधानी में कैसे सुरक्षित हो सकती है? पुलिस का कहना है कि डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए। इस घटना पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली सीएम पर हुआ हमला निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित है।

 

चिकित्सा का चमत्कार : नई मुस्कान, नई जिंदगी, 72 साल की उम्र में डेंटल इम्प्लांट ने बदली मरीज की जिंदगी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » जनसुनवाई में आए शख्स ने पहले कागज दिये फिर सीएम रेखा गुप्ता को मारा थप्पड़