
पुलिस और साइबर सेल अलर्ट, लगातार तीसरे दिन मचा हडक़ंप
नई दिल्ली (जयलोक)। राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 सहित पांच स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिली, जिससे अभिभावकों और छात्रों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
यह इस सप्ताह का तीसरा मामला है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियाँ मिली हैं। इससे पहले बुधवार को करीब 50 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे। इन स्कूलों में मालवीय नगर स्थित एसकेवी हौज रानी और करोल बाग का आंध्र स्कूल भी शामिल था। वहीं सोमवार को सुबह 7.30 से दोपहर 12.25 तक 32 स्कूलों को धमकी मिली थी, जिनमें से अधिकांश द्वारका इलाके में स्थित थे। प्रभावित स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), द्वारका, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल प्रमुख हैं।
कई स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और कक्षाएँ स्थगित कर दी गईं। डीपीएस द्वारका ने तो बच्चों को घर भेजकर स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी थी। पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। साइबर सेल को भी इसमें शामिल किया गया है ताकि ईमेल भेजने वाले अज्ञात लोगों का पता लगाया जा सके।
Author: Jai Lok







