
जबलपुर, (जयलोक)। भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ बाबूराव परांजपे एवं ओंकार प्रसाद तिवारी की प्रतिमा का पुनस्र्थापना हेतु पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अभिलाष पांडे, को ज्ञापन सौंपा गया। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर ब्रिज जिसके निर्माण कार्य हेतु दोनों ही महापुरुषों की प्रतिमा को सुरक्षित अधिग्रहण किया गया था और लिखित पत्र के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यह कहा था कि ब्रिज का कार्य पूर्ण होने के उपरांत दोनों ही प्रतिमा को यथावत यथा स्थान पुन: स्थापित किया जाएगा।

ऐसे में जब ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और फ्लाई ओवर का लोकार्पण भी हो चुका है प्रतिमा स्थापना के कार्य को भी शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाए इस हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अनिल तिवारी, आलोक तिवारी, अनूप तिवारी, रवि गुप्ता, राजेश पाठक प्रवीण, मनीष पाठक, शुभम मिश्रा, पार्षद मनोज सेन, रजनीश दुबे, आयुष तिवारी, किशन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मंगू गोयल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 13 सितंबर को ओंकार प्रसाद तिवारी की पुण्यतिथि का आयोजन उनकी प्रतिमा के समीप दमोहनाका चौक पर किया जाता था। आगामी 13 सितंबर को जनसेवक स्व. पं. ओंकार प्रसाद तिवारी की 26वीं पुण्यतिथि से पूर्व उनकी प्रतिमा को यथावत पूर्व स्थान पर पुन: स्थापित करने की माँग की गई है ताकि पुण्यतिथि कार्यक्रम पूर्ववत एवं सम्मानपूर्वक आयोजित किया जा सके।

Author: Jai Lok







