Download Our App

Home » Uncategorized » घाटी में तबाही के बाद शाह का दूसरा दौरा, बाढ़ पीडि़तों से मिले गृहमंत्री

घाटी में तबाही के बाद शाह का दूसरा दौरा, बाढ़ पीडि़तों से मिले गृहमंत्री

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि वह जिले के सबसे अधिक प्रभावित गांव मंगुचक्क जाएंगे। शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उन्होंने बिक्रम चौक के पास तवी पुल पर रुककर नदी किनारे हुए नुकसान का जायजा लिया। शाह रविवार रात जम्मू पहुंचे थे ताकि बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा कर सकें। वे आज बाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। इसके अलावा, शाह राजभवन में दो अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करेंगे- एक बैठक बाढ़ राहत कार्यों पर और दूसरी बैठक बाढ़ से सीमा सुरक्षा में आई बाधाओं को लेकर होगी। यह पिछले तीन महीनों में जम्मू का शाह का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 29 मई को यहां आए थे, जब भारतीय सेना ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) के जवाब में सीमा पार आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।

 

13 सितंबर के पहले लगाई जाये ओंकार महाराज की प्रतिमा, प्रतिमा हटाने से पहले पीडब्ल्यूडी ने लिखित में दिया था आश्वासन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » घाटी में तबाही के बाद शाह का दूसरा दौरा, बाढ़ पीडि़तों से मिले गृहमंत्री