Download Our App

Home » जीवन शैली » रातों रात पूरे देश और विदेश में मशहूर हो गया हमारा ‘फ्लाईओवर’

रातों रात पूरे देश और विदेश में मशहूर हो गया हमारा ‘फ्लाईओवर’

(जय लोक)। किसी भी चीज को मशहूर होने में लंबा वक्त लगता है एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे, तीसरे से चौथे तक जब वह बात पहुंचती है तब वो प्रसिद्ध हो पाता है, लेकिन मानते हैं जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर को जो रातों रात पूरे देश और विदेश में मशहूर हो गया और इसका पूरा श्रेय हमारे अपने ‘संस्कारधानी’ के लोगों को जाता है। फ्लाई ओवर का उद्घाटन जो हुआ और उसे आम लोगों के लिए क्या खोल दिया गया शहर की जनता पगला सी गई, उसने आज तक शहर में ऐसा विकास ना देखा था और ना कभी कल्पना की थी कि इतना बड़ा सात किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर जबलपुर जैसे कस्बे में बन जाएगा।

बस क्या था हर कोई फ्लाईओवर में चढक़र अपनी फोटो खिंचवाने में व्यस्त हो गया, परिवार के परिवार कारों से, स्कूटर से, मोटरसाइकिल से पहुंचकर सेल्फी लेने में जुट गए, रील बनाने की तो ऐसी होड़ लगी कि किन्नरों ने ‘माधुरी दीक्षित’ के गाने पर डांस करते हुए रील बना डाली। यहां तक तो ठीक था लोग बागों ने उसको पिकनिक स्पॉट बना दिया, उधर जन्मदिन मनाने लगे केक कटने लगा, डांस होने लगा,हैपी बर्थ डे के नारों से फ्लाईओवर गूंजने लगा फिर ये हुआ कि एक भाई साहब ‘ऊंट’ लेकर वहां पहुंच गए और उधर आने वाली फैमिली के बच्चों को ऊंट में बिठाकर फ्लाईओवर की सैर करवाने लगे। जब ऊंट पहुंचा तो घोड़ा कैसे पीछे रहता  तो दो-चार लोग घोड़े लेकर पहुंच गए।

इधर कुछ महावत हाथी की तैयारी कर रहे थे इसी बीच पता लगा कि ऊंट और घोड़ों को पुलिस ने खदेड़ दिया है जब असली जानवरों को खदेडऩे की बात पता लगी तो एक भाई साहब ‘खरगोश’ बनकर बच्चों के साथ रील बनाने लगे जैसे तैसे पुलिस ने उन भाई साहब के शरीर से खरगोश की ड्रेस उतरवाई और थाने की सैर करवा दी।

बेचारा फ्लाईओवर भी ये सोच सोच के हैरान है कि ऐसे कौन से शहर में मेरा निर्माण हो गया है जहां चलने फिरने और स्मूथ ट्रैफिक की बजाय ऐसी-ऐसी नौटंकी हो रही हैं कुछ युवक ब्रिज की दीवारों पर चढ़ बैठे, अब जब यह सब हो रहा था तो जाहिर सी बात है कि अखबारों में, टीवी चैनलों ,में सोशल मीडिया में ये तमाम रील और फोटो अपलोड हो गए और देखते ही देखते हमारा प्यारा फ्लाईओवर पूरे देश में तो छोड़ो विदेश तक में मशहूर हो गया अब सुना है कि वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है और प्रदेश के ‘पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जी’ जिनको इस फ्लाईओवर बनवाने का श्रेय है ने तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ जाकर लोगों से अपील की है कि वे फ्लाईओवर को फ्लाईओवर ही रहने दें मनोरंजन का साधन न बनाएं देखते हैं उनकी अपील पर कितना असर होता है।

 

यूपी के संभल मस्जिद विवाद में यथास्थिति बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए बढ़ाई समयसीमा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » रातों रात पूरे देश और विदेश में मशहूर हो गया हमारा ‘फ्लाईओवर’