
जबलपुर (जयलोक)। विगत 29 तारीख को लार्डगंज थाना अंतर्गत उजार पुरवा बाबली निवासी 25 वर्षीय हर्ष वर्धन जब घर में सो रहा था उसी वक्त मोनू यादव एवं उनके अन्य साथी बदमाशों ने घर में घुसकर युवक के पहले आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर ,गोली मारी फायरिंग में हर्ष को दाहिने पैर में 02,गोलियां लगी जब गोलियों से भी मन नहीं भरा तो हत्या के इरादे से हाथ पैरों में कई वार किए और सभी फरार हो गए अभी तक उनकी गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

ज्ञात हो कि बदमाश मोनू यादव जोकि आपराधिक प्रवृत्ति का है इसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे है इनका अवैध ब्याज का धंधा , गरीब परिवारों के घर पर कब्जा करना मारपीट करना लोगों डराना धमकाना गुंडागर्दी करना इनका पेश है।

इन्हीं सब वारदातों के विरोध में क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे (पंडा) के नेतृत्व में परिवारजनों एवं क्षेत्रवासियों के साथ एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वारदात में शामिल सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान नेता प्रतिपक्ष, माता – पिता राजू केवट , रामलम्मा केवट , नायडू केवट , श्यामा केवट , दुर्गा राव , श्रीनिवास , महेश कोरी, अनंदा जनवार एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

27 दिनों से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Author: Jai Lok







