
जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर के नेत्र चिकित्सकों के संगठन जबलपुर डिजीजन ऑफथाल्मिक सोसायटी की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

जिसमें डॉ. अविजित विश्नोई को जबलपुर डिवीजन के नए सचिव के रूप में चुना गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. रविन दास, उपाध्यक्ष डॉ. इंदु पांडे, सचिव डॉ. अविजित विश्नोई, सहसचिव डॉ कमला लालवानी कोषाध्यक्ष डॉ ब्रजेश चौधरी को चुना गया।

27 दिनों से लापता जीसीएफ कर्मचारी का मिला कंकाल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Author: Jai Lok







