Download Our App

Home » कानून » लगातार घिरते जा रहे संजय पाठक, पाँच जिलों के कलेक्टरों को आयोग का नोटिस

लगातार घिरते जा रहे संजय पाठक, पाँच जिलों के कलेक्टरों को आयोग का नोटिस

जबलपुर (जयलोक)। विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक और कटनी के खनन व्यापारी संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासियों के नाम पर लगभग 1111 एकड़ जमीन खरीदी। जिसकी शिकायत की जाँच अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग करेगा। इस संबंध में आयोग ने कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, सिवनी और उमरिया कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। जिसके जवाब क लिए 30 दिनों का समय दिया गया है।

इसके साथ ही आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब समय पर नहीं मिलता है तो सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर समन जारी किया जाएगा। इस मामले में कटनी निवासी समाजसेवी दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने आयोग से शिकायत की थी।

जिसमें विधायक संजय पाठक पर कटनी जिले के अपने चार आदिवासी कर्मचारियों के नाम डिंडौरी, जबलपुर, उमरिया, कटनी एवं सिवनी जिले में बैगा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी कर अरबों रूपये कीमती की 1111 एकड़ जमीनें खरीदी। वहीं इस मामले में अब पाँच जिलों के कलेक्टरों को नोटिस जारी किया गया है।

 

 

मेडिकल में चूहे काटने के मामले में जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाही

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » लगातार घिरते जा रहे संजय पाठक, पाँच जिलों के कलेक्टरों को आयोग का नोटिस