Download Our App

Home » जीवन शैली » दा हॉरर ट्रेन और फ्लाई ओवर की झाँकी बनेगी आकर्षण का केन्द्र, नवरात्र में आकर्षक झंाकियों ने खींचा भक्तों का ध्यान

दा हॉरर ट्रेन और फ्लाई ओवर की झाँकी बनेगी आकर्षण का केन्द्र, नवरात्र में आकर्षक झंाकियों ने खींचा भक्तों का ध्यान

जबलपुर (जयलोक)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र पर शहर में एक से बढक़र एक झाकियाँ देखने को मिल रही हैं। जो लोगों का ध्यान खींच रहीं हैं। इन्हीं में से यादव कॉलोनी की द हॉरर टे्रन और सिविल लाइन में बनाया गया फ्लाई ओवर चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों झाकियों को देखने के लिए अभी से लोगों का यहां आना शुरू हो गया है। जहां एक ओर द हॉरर टे्र्रन लोगों का डरा रही है तो वहीं दूसरी ओर फ्लाई ओवर की झांकी शहर विकास को दर्शा रही है।

हॉरर टे्रन देखने अभी से दिखने लगी भीड़

श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति, यादव कॉलोनी निरंतर भव्यता और नयापन लिए झांकियों का निर्माण करती आ रही है। इस वर्ष समिति अपने 32वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। समिति के अध्यक्ष रंजीत पटेल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों और दर्शकों को कुछ अलग अनुभव कराने का प्रयास किया गया है। समिति द्वारा इस वर्ष द हॉरर ट्रैन नामक विशेष झांकी प्रस्तुत की गई है, जिसका आधार पश्चिम बंगाल का दमदम स्टेशन है, जिसे भारत के रहस्यमयी और भूतिया स्टेशनों में गिना जाता है। झांकी का निर्माण आधुनिक तकनीक और सजीव कला के माध्यम से किया गया है, ताकि दर्शकों को रोमांच और अद्भुत अनुभव का आभास हो सके। समिति का उद्देश्य केवल भक्ति और आस्था का वातावरण निर्मित करना ही नहीं, बल्कि समाज को नई और अनूठी झांकियों के माध्यम से मनोरंजन, प्रेरणा और आकर्षण प्रदान करना भी है। भक्तों से निवेदन है कि वे माँ दुर्गा के जयकारों के साथ इस अनूठी द हॉरर ट्रैन झांकी का दर्शन करें और भक्ति, आस्था व सांस्कृतिक समरसता से भरे इस आयोजन का हिस्सा बनें।

सिविल लाइन में बना फ्लाई ओवर

प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर दमोहनाका से मदन महल तक बनाया गया है। जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन शहर में एक और फ्लाई ओवर बनाया गया है जो अब शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। सिविल लाइन में बाल दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य कमलेश अग्रवाल ने बताया कि बताया कि इस बार शहर विकास को दर्शाने वाला फ्लाई ओवर बनाया गया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फ्लाई ओवर की झांकी बनाए जाने के मामले में श्री अग्रवाल ने कहा कि फ्लाई ओवर का शहरवासियों में क्रेज देखा जा रहा है। जिसको दखते हुए समिति ने इस बार फ्लाई ओवर की झांकी बनाने का निर्णय लिया था। इस फ्लाई ओवर से होकर लोगों को माँ दुर्गा के दर्शन मिल रहे हैं। सिविल लाईन में बनाई गई यह झांकी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी है। बाल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पूर्व में टाइटेनिक, रामसेतु सहित कई आकर्षक झांकियाँ बनाई जा चुकी हैं।

 

दमोह कलेक्टर बनते ही दूसरे दिन खाद चोरों पर एफआईआर करवाई आईएएस मिशा सिंह ने

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » दा हॉरर ट्रेन और फ्लाई ओवर की झाँकी बनेगी आकर्षण का केन्द्र, नवरात्र में आकर्षक झंाकियों ने खींचा भक्तों का ध्यान