
जबलपुर (जय लोक)। कांचघर दशहरा चल समारोह के दौरान शुक्रवार की रात तड़ातड़ हुई हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने किसी भी शिकायतकर्ता के आगे नहीं आने के कारण खुद ही स्वत: संज्ञान लेकर अपने एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई को फरियादी बनाकर विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक अंचल सोनकर के समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बड़े नेताओं ने मंच से ही कर लिया था राजीनामा
शुक्रवार की रात को जब दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में लड़ गए पहले एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं उसके बाद कई राउंड हवाई फायर किए गए। जिसके कारण दशहरा चल समारोह में भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और तनावपूर्ण स्थिति को बहाल करने के प्रयास किए गए। विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व विधायक अंचल सोनकर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने चर्चा की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले में अपनी अहम भूमिका अदा की। कुछ देर बाद ही दोनों नेताओं ने अपने-अपने मंच से खड़े होकर अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की साथ ही क्षेत्र के विकास में और सनातन के आयोजनों में एक साथ एकजुट रहने की भी बात कही।

आपराधिक घटना तो हुई है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की तकरार और रजामंदी अपनी जगह हो सकती है लेकिन सार्वजनिक स्थान पर विवाद की स्थिति में हवाई फायरिंग करना आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में जब कोई फरियादी शिकायतकर्ता के रूप में सामने नहीं आता तो पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर खुद फरियादी बन ऐसे लोगों पर मामला दर्ज करवाती है।

घायल होने का हल्ला लेकिन कोई नहीं आया सामने
दोनों पक्षों के बीच में तकरार और हवाई फायरिंग के दौरान कुछ लोगों को छर्रे लगने की बात सामने आ रही थी लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी कोई भी घायल सामने नहीं आया है। ना ही पुलिस इस प्रकार के किसी व्यक्ति की तलाश कर पाई है।
सीसीटीवी और वायरल वीडियो से होगी पहचान
घमापुर थाने में एसआई दिनेश साहू की रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के समर्थकों पर प्रकरण किया गया है। उसके अलावा एएसआई संतोष यादव की रिपोर्ट पर विधायक लखन घनघोरिया के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सामने आए वीडियो के आधार पर हवाई फायरिंग करने वालों को तलाश करेगी।
सडक़ पर मिला घायल हवेली उल्लू, पंखों से बह रहा था खून, रस्सी से बंधे थे पैर
Author: Jai Lok







