
जबलपुर (जयलोक)। महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और अस्पताल से नदारत हैं तो वहीं वार्ड बॉय और अटेंडर डॉक्टर बनकर मरीजों को वेंटिलेटर लगाने से लेकर पाइप डालने तक का काम कर रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसने मेडिकल अस्पताल में चल रहे इस खेल को उजागर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद मरीजों के साथ साथ शहर वासियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। मनमाने तरीके से मेडिकल अस्पताल में चल रही ड्यूटी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
मेडिकल अस्पताल में दूर दराज से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। यहां स्वस्थय होने की उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों का इलाज संबंधी कार्य डॉक्टर नहीं बल्कि वार्ड बॉय और अटेंडर कर रहे हैं। शनिवार से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वार्ड बॉय अपने हाथों से ट्यूब और ऑक्सीजन पाइप लगा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की यह लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी स्थिति की सुध लेने को तैयार नहीं है।

ठेका कंपनी का कर्मी बताया जा रहा कर्मचारी
वायरल वीडियो में जो कर्मी ऑक्सीजन पाइप लगाते हुए दिखाई दे रहा है कि उसके संबंध में कहा जा रहा है कि वह यूडीएस कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। जबकि इस कर्मचारी का काम वार्ड बॉय का है। लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में वह ऑक्सीजन लगाने का कार्य करता है। यह लापरवाही यहां तक सीमित नहीं हैं बल्कि मेडिकल अस्पताल में अन्य वार्ड बॉय भी डॉक्टर की अनुपस्थिति में यह कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक पाठक ने मेडिकल अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और सिस्टम की विफलता के कारण मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह अस्पताल इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि अव्यवस्था का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो सडक़ों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

जाँच के निर्देश
वीडियो सामने आने के बाद अब मेडिकल कॉलेज के डीन की ओर से जाँच की बात कही जा रही है। हाल ही में खून की दलाली का मामला भी यहां सामने आ चुका है जिसमें कुछ लोग सलाखों के पीछे भी पहुँच चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी मेडिकल अस्पताल में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।
Author: Jai Lok







