Download Our App

Home » दुनिया » दिल्ली ब्लास्ट: दो नहीं तीन कार थी!… सुरक्षा एजेंसियों को तीसरी गाड़ी की तलाश

दिल्ली ब्लास्ट: दो नहीं तीन कार थी!… सुरक्षा एजेंसियों को तीसरी गाड़ी की तलाश

नई दिल्ली । दिल्ली में लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल पर सोमवार शाम को हुए कार बम ब्लास्ट मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बुधवार रात तक ब्लास्ट में शामिल दो कारों की जानकारी थी, गुरुवार को एक और कार की जानकारी सामने आई है। यानि सुरक्षा एजेंसियों को अब संदिग्धों से जुड़ी लापता तीसरी कार की तलाश है।
राजधानी दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम को हुए कार बम विस्फोट मामले में जांच एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अब तक दो संदिग्ध कारों की जानकारी सामने आने के बाद, गुरुवार को एक तीसरी कार के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस तीसरी लापता कार को ढूंढने में जुटी हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल विस्फोटकों को ले जाने या संदिग्धों के भागने में किया गया होगा।
दो कारों की बरामदगी, तीसरी की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को लाल किला के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें 13 लोगों की दुखद मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में एक और संदिग्ध गाड़ी का पता चला था। जांच टीमों ने फरीदाबाद जिले से इस दूसरी गाड़ी, एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट को बरामद करने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, अब एक तीसरी कार, जिसके मारुति ब्रेज़ा होने की आशंका है, अभी भी लापता है।
तीसरी कार का संभावित इस्तेमाल
सूत्रों का कहना है कि लापता तीसरी कार का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा रेकी (टोही) करने या घटना के बाद भागने के लिए किया गया हो सकता है। इस आशंका के चलते, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मारुति ब्रेज़ा का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इस खुलासे के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है और हाई अलर्ट जारी है।
फरीदाबाद में पकड़ी गई लाल कार में था विस्फोटक
फरीदाबाद के खंदावली गांव में जब खेतों में खड़ी एक लाल रंग की कार में विस्फोटक मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह वही लाल रंग की ईकोस्पोर्ट कार है जिसे दिल्ली धमाके में आतंकियों ने इस्तेमाल किया है। कार में विस्फोटक मिलने की सूचना पर आनन-फानन एनएसए, फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
जांच की दिशा और आगे की रणनीति
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं। विस्फोटकों के स्रोत, आरोपियों की पहचान और उनके मकसद का पता लगाने के लिए गहन पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। तीसरी कार के बरामद होने से जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद है और यह उन संदिग्धों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

 

एग्जिट पोल को दरकिनार कर तेजस्वी बोले लिख लो, 14 नवंबर को मैं बनूँगा मुख्यमंत्री

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दिल्ली ब्लास्ट: दो नहीं तीन कार थी!… सुरक्षा एजेंसियों को तीसरी गाड़ी की तलाश