
जबलपुर (जयलोक)।। देर रात तीन अलग अलग मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो मौतें सडक़ हादसे से तो वहीं एक की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई। ्र
सडक़ हादसे में दो की मौत- बरगी पुलिस को आज मेडिकल कॉलेज में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना मिली।

सूचना पर पहुॅची पुलिस को विजय कुमार श्रीवास निवासी नारायण चैक कछियाना मोहल्ला घमापुर ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमति अंजना श्रीवास चूल्हा गोलाई के पास सडक़ दुर्घटना में घायल होने से उपचार हेतु श्रीराम अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया था। जिसकी कल तबियत ज्यादा खराब होने से श्रीराम अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज लेकर गये। शाम को डाक्टर ने चैक कर उसकी पत्नी श्रीमति अंजना श्रीवास को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार माढ़ोताल थाने में गौरव आचार्य निवासी मकान नम्बर 393 हनुमानताल ने सूचना दी कि 13 नवंबर की रात को पाटन रोड़ में सडक़ दुर्घटना में घायल होने से उसके रिश्ते के साले विपिन अवस्थी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई।

रेलवे टे्रक पर मिली लाश- पनागर थाने में देवरी रेल्वे स्टेशन से प्वाइंट्समेन रोहणी कुमार पाण्डे ने सूचना दी कि कल रात गोसलपुर देवरी खंड रेल्वे फाटक नम्बर 327 पिपरिया के पास अप टे्रक पर 1 अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 20-25 वर्ष का टे्रन से कटकर खत्म हो गया है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास किये गये अज्ञात मृतक की पहचान अमित कोल पिता बाबूलाल कोल उम्र 29 वर्ष निवासी पिपरिया के रूप में हुई।

फार्म हाउस से गायब हुए दस घोड़े, मचा हडक़ंप, जिला प्रशासन ने शुरू की जाँच
Author: Jai Lok







