
दो सडक़ हादसों में एक की मौत, चार घायल
जबलपुर (जयलोक)। बीती रात शहर के अलग अलग क्षेत्रों में हुए दो सडक़ हादसों में एक की मौत हो गई तो वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों में डिप्टी रेंजर भी शामिल हैं वहीं वन रक्षक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि वन रक्षक का पैर शरीर से अलग हो गया। वहीं दूसरे हादसे में कार की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।

कुंडम में वन रक्षक की मौत
कुंडम थाने में आज सीएचसी कुण्डम में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को लोक सिंह कडोपे निवासी ग्राम सोठी ने बताया कि वह खेती किसानी करता है। उसका सबसे छोटा भाई अघनू सिंह कडोपे वन विभाग में वनरक्षक के पद पर कार्यरत था। उसका भाई अघनू सिंह झिरिया बीट में डियूटी करता था। कल कुडे हरदुली और सातमझिर के बीच भाई अघनू सिंह का रोड एक्सीडेंट होने से मोके पर जाकर देखा तो उसका भाई अघनू सिंह घायल अवस्था में पड़ा था। दाहिना पैर शरीर से अलग हो गया था भाई के साथ डिप्टीरेंजर एएसएल राजपूत भी घायल अवस्था में पड़े थे। वहां पर काफी भीड़ लगी थी, दोनों घायलों केा उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी कुण्डम लेकर आये जहां से एसएल राजपूत को उपचार को जबलपुर रेफर कर दिया। उसके भाई अघनू सिंह कडोपे को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

दो कारों में भिड़ंत, पति-पत्नी और बच्ची घायल
थाना मझगवां में आज निखिल जैन निवासी 103 ट्रीनटी राइज सेक्टर 1 ग्रेटर नोयडा उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर है। कल वह अपनी कार क्रमांक यूपी 16 ईबी 8427 से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल सिलौड़ी जिला कटनी जा रहा था। रात 9-15 बजे खम्परिया खितौला मझगवां सिलौड़ी मेन रोड पर पहुॅचा तभी सामने से रांग साईड से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेड एल 6192 का चालक शराब के नशे की हालत में कार को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी कार में टक्कर मार दिया जिससे उसके हाथ, पत्नी आकांक्षा जैन को गर्दन, कंधे तथा बेटी पाशर्वी उम्र 02 वर्ष को वायें हाथ के अंगूठे में चोट आई एवं उसकी कार छतिग्रस्त हो गई है।

शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी कल करायेंगे दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभारंभ
Author: Jai Lok







