Download Our App

Home » जबलपुर » विक्टोरिया में भूख हड़ताल पर बैठी सपा

विक्टोरिया में भूख हड़ताल पर बैठी सपा

शहर के स्वास्थ्य ढाँचे में अनियमितता का आरोप

जबलपुर (जयलोक)। शहर के स्वास्थ्य ढांचे में कथित अनियमितताओं और कार्रवाई न होने के विरोध में अधिवक्ताओं एवं समाजवादी पार्टी ने विक्टोरिया अस्पताल के मुख्य गेट पर आज दोपहर 2 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई। अधिवक्ता दीपांशु साहू, एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, एडवोकेट एकता साहू सहित कई अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्होंने स्वास्तिक अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की अनियमितताओं को लेकर बीते कई महीनों में सीएमएचओ विक्टोरिया, कलेक्टर जबलपुर, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य संचालनालय को शिकायतें सौंपी थीं, लेकिन आज तक किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई।

अधिवक्ता दीपांशु साहू के अनुसार, स्वास्तिक अस्पताल ने वर्ष 2011 में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से जिस खसरा नंबर पर अस्पताल भवन निर्माण का नक्शा पास करवाया था, वह अस्पताल वास्तव में दूसरे खसरा नंबर पर निर्मित है। इसके अलावा अस्पताल के संचालन के लिए नगर निगम से भवन अनुमति (अनुज्ञा) भी जारी नहीं की गई है। यह जानकारी उन्होंने अपने ताज़ा स्मरण पत्र में भी 8 नवंबर को सीएमएचओ को भेजी थी, परंतु अब तक कोई जवाब या कार्रवाई नहीं मिली। इसी अव्यवस्था और लापरवाही के विरोध में अधिवक्ताओं का कहना है कि वे आज 2 बजे से विक्टोरिया हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर धरना व भूख हड़ताल पर बैठे। दूसरी ओर अधिवक्ताओं और समाजवादी पार्टी नेताओं का आरोप है कि सीएमएचओ संजय मिश्रा लगातार शिकायतों के बावजूद अस्पतालों पर कार्रवाई करने से बचते हैं। उनका कहना है कि शहर के कई निजी अस्पतालों में गंभीर अनियमितताएं हैं, फिर भी सीएमएचओ कार्रवाई के बजाय अस्पताल संचालकों को समय-सीमा देकर बचाव का रास्ता प्रदान करते हैं।

नगर निगम द्वारा 80 अस्पतालों की जो सूची संजय मिश्रा को जांच हेतु सौंपी गई थी, वह आज तक फाइलों से बाहर नहीं निकली। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक अस्पतालों की अनियमितताओं पर कार्रवाई शुरू नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगी।

भव्य रूप से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल, पीएम ने दिया वचुर्अल संबोधन

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » विक्टोरिया में भूख हड़ताल पर बैठी सपा