
जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे अब किसी भी तरह की बेहतरीन सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे। जो बच्चा खूब पड़ेगा अच्छा परिणाम लाएगा 85 प्रतिशत से ऊपर उसका परसेंटेज आएगा उसे हवाई यात्रा पर भेजा जाएगा। यह उद्घोषणा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने महापौर गुरुकुल के अंतर्गत पढ़ रहे और नगर निगम के सैकड़ों बच्चों को संबोधित करते हुए की। इसके पीछे महापौर के स्पष्ट रूप से दो उद्देश्य हैं।
पहला यह कि नगर निगम के स्कूल में पढऩे वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इस बात का एहसास ना हो कि वह किसी भी लग्जरी सुविधा से वंचित रह सकते हैं। दूसरा यह कि यही बच्चे जब अच्छे तरीके से पढ़ाई करेंगे तो आगे चलकर देश दुनिया में जबलपुर का नाम भी रोशन करेंगे।
विगत दिवस महापौर श्री अन्नू 2000 बच्चों को देशभक्ति की फिल्म दिखाने ले गए थे और महापौर ने भी बच्चों के साथ बैठकर फिल्म देखी। बच्चों को संबोधित करते हुए महापौर श्री अन्नू ने कहा कि हवाई यात्रा करने का हर बच्चे का सपना होता है इस सपने को पूरा करने के लिए हमने एक पैमाना तय किया है। जो बच्चे 85 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करेंगे भले ही उनकी संख्या 50 से अधिक हो जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन हम ऐसे प्रतिभावान बच्चों को हवाई यात्रा अवश्य करवाएंगे।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू जिस तरह से स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ऐसे प्रोत्साहन का क्रम इससे पहले कभी भी जबलपुर में नहीं देखा गया। राजनीतिक व्यक्तित्व होने के साथ-साथ जबलपुर को अपने मन मस्तिष्क में बसा कर उसे आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास कर रहे महापौर श्री अन्नू की यह सार्थक पहल अनुकरणीय मानी जा रही है।

शहर के प्रथम नागरिक का फर्ज है निभा रहा हँू-अन्नू
महापौर शहर का प्रथम नागरिक होता है। मेरा फर्ज है कि मैं शहर को संवारने, नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर से बेहतर करने, इसके साथ ही बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी और बुजुर्गों तक का ख्याल रखने का जो मेरा फर्ज है उसे पूरी तरीके से निभाऊं। बच्चे हमारे शहर संस्कारधानी का भविष्य हैं उन्हें हर प्रकार से प्रोत्साहन देना मेरा कर्तव्य है।
नगर निगम अगर सुविधा उपलब्ध कराता है तो मैं अपने व्यक्तिगत स्तर पर आगे बढक़र बच्चों को हर वह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूं जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिले वे परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर बेहतर परिणाम लायें । मेरे इस प्रयास से अगर नगर निगम स्कूल में पढऩे वाले बच्चे प्रोत्साहित होकर अच्छा परिणाम प्राप्त करते हैं तो यह मेरी बड़ी सफलता है यह उनके अभिभावकों के लिए भी बड़ी सफलता होगी और हमारी संस्कारधानी के लिए भी बड़ी सफलता होगी।

बिहार कांग्रेस में संकट गहराया, 7 नेताओं के निष्कासन से बढ़ा बगावत का खतरा
Author: Jai Lok







