
भोपाल (जयलोक)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार की रात सख्त अंदाज में नजर आए। सीएम डॉ. यादव मुख्य सचिव अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना के साथ अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश में अपराध की स्थिति को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों की बैठक की और कड़ी नाराजगी जाहिर की। सीएम डॉ. यादव ने रायसेन में हुए अपराध को लेकर सख्ती दिखाते हुए रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच कर दिया। उनके स्थान पर भोपाल के डीआईजी आईपीएस अधिकारी आयुष तोमर को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पुलिस अफसरों को मैदान में उतरकर आरोपी की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने भोपाल के मिसरोद और टीला जमालपुरा प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जनता और सुशासन की सरकार है, इसलिए अपराध रोकने के लिए पुलिस सडक़ों पर उतरे। किसी भी अपराधी को छोड़ा न जाए। घटना होने पर अपराधी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढिलाई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रायसेन मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी कैलाश मकवाना और आला अधिकारियों के साथ मंगलवार रात करीब 8.15 बजे पुलिस हैडक्वार्टर पहुंचे। यहां उन्होंने एडीजी इंटेलिजेंस, भोपाल पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने रायसेन वाले मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं, वे मंडीदीप में हुए चक्काजाम को लेकर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर भी नाराज हुए। उन्होंने राजधानी भोपाल में हुई वारदातों को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से सवाल-जवाब किए। इस दौरान उन्होंने सभी वारदातों की विस्तृत जानकारी ली।

सीएम की सख्ती के बाद, दो टीआई पर गाज
दूसरी ओर, बैठक के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने दो थाना प्रभारियों को हटा दिया। उन्होंने टीला जमालपुरा थाना के कार्यवाहक टीआई निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना के टीआई संदीप पवार पर कार्रवाई की। दोनों को हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

नगर निगम का कर संग्रहण अभियान शुरू 25 दिसम्बर तक मिलेगा करदाताओं को लाभ
Author: Jai Lok







