
जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम जबलपुर में वर्तमान समय में 78 ऐसे प्रकरण लंबित हंै जो अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित हैं। इनमें से बहुत से प्रकरण ऐसे हैं जो काफी लंबे समय से लंबित है। इस विषय में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आयुक्त श्री अहिरवार से चर्चा कर अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की निराकरण की अपनी मंशा से अवगत करवाया। महापौर और आयुक्त यह चाहते हैं कि नगर निगम में कर्मचारियों के हितों से संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
आयुक्त श्री अहिरवार ने सभी लंबित 78 अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों समीक्षा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रकरणों की समीक्षा के बाद स्थिति स्पष्ट हुई की 15 प्रकरणों में पुलिस वेरिफिकेशन नहीं प्राप्त हुआ है इसके अलावा 10 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें पारिवारिक दावेदारी का विवाद है। इसके अलावा 24 ऐसे प्रकरण हैं जिनका निराकरण जल्द हो सकता है। इनसे संबंधित जो भी दस्तावेज की कार्यवाही है वह पूर्ण की जा रही है और पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त होने वालों की सूची तैयार की जाएगी। प्रकरणों में नोटिस जारी कर लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा और फिर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

Author: Jai Lok







