Download Our App

Home » जीवन शैली » दो ट्रक भिड़े-स्टेयरिंग में फँसकर चालक की मौत

दो ट्रक भिड़े-स्टेयरिंग में फँसकर चालक की मौत

जबलपुर (जयलोक) ।सिहोरा थाने के अतर्गत धनगवां के आगे दो ट्रकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक का शव स्टेयरिंग में फंस गया। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भिजवाया।

बताया जा रहा है कि धनगवां के आगे झूनापानी के पास दो ट्रकों के चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे, तभी दोनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद सडक़ के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को पोस्र्ट मार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक ट्रक चालक का नाम नीलू उर्फ गोली कोरी बताया जा रहा है, जो कि पनागर का रहने वाला है।

 

 

 

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं ब्रम्हचारी सुबुद्धानंद जी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » दो ट्रक भिड़े-स्टेयरिंग में फँसकर चालक की मौत