
बर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही वजह, कई राउंड फायरिंग कर फरार हुए आरोपी
जबलपुर (जयलोक)। खितौला क्षेत्र आज दोपहर में गोलियोंं की आवाजों से गूंज उठा। यहां दिनदहाड़े मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने एक युवक पर दनादन कई राउंड फायरिंग की। इस गोलीबारी में युवक को करीब पाँच गोलियाँ लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुँची खितौला पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
खितौला थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि मृतक का नाम धर्मेन्द्र ठाकुर था जो खितौला का रहने वाला था। आज दोपहर को धर्मेन्द्र बारीबहु स्टेडियम के पास खड़ा था तभी मोटर साइकिल पर कुछ युवक आए और दनादन गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। जिससे धर्मेन्द्र को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला और उसे चार से पाँच गालियाँ सीना और पेट में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियाँ चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

पुराना बदमाश है मृतक
मृतक धर्मेन्द्र के संबंध में कहा जा रहा है कि वह पुराना बदमाश है जिसका कई लोगों से विवाद चल रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसी विवाद का बदला लेने के लिए धर्मेन्द्र की हत्या की गई है।

बर्चस्व की लड़ाई
वहीं मृतक के परिवार और क्षेत्रीय लोगों ने एक अन्य बदमाया अस्सू विश्वकर्मा पर धर्मेन्द्र की हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि धर्मेन्द्र का अस्सू से विवाद चला आ रहा है। अस्सू भी पुराना शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ कई मामले सिहोरा और खितौला थाने में दर्ज है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जाँच
खितौला पुलिस इस मामले को सुलझाने और हत्यारों तक पहुँचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस मृतक के कॉल डिटेल्स की भी जाँच कर रही है।
गोली चलने से मची भगदड़
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दोपहर में जिस वक्त गोलियाँ चली उस समय सडक़ पर वाहनों का आवागमन जारी था। जैसे ही गोलियाँ चलीं तो लोगों यहां वहां भागने लगे। हमलावरों के जाने के बाद लोगों ने देखा कि एक युवक औंधे मुएं लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
साल के अंत में एक और हत्या
दिसंबर माह खत्म होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। साल के अंत में एक के बाद एक कई हत्या की वारदातें सामने आ रहीं हैं। पुलिस जहां लंबित मामलों के निराकरण करने का प्रयास कर रही है तो वहीं हत्या की वारदातों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।
इनका कहना है
एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। हत्यारों की तलाश जारी है।
रमन सिंह मरकाम
खितौला थाना प्रभारी
आपका पैसा, आपका अधिकार भूली वित्तीय संपत्ति को नए अवसर में बदलने का मौका
Author: Jai Lok







