Download Our App

Home » दुनिया » कैप्टन अमरिंदर सिंह की होगी घर वापसी

कैप्टन अमरिंदर सिंह की होगी घर वापसी

बोले- भाजपा बहुत कठोर पार्टी, कांग्रेस ही बेहतर
नई दिल्ली (जयलोक)। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नेता और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी का दृष्टिकोण उन्हें कठोर लगता है, जबकि कांग्रेस पार्टी अधिक लचीली थी और उसमें परामर्श की प्रक्रिया मजबूत थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2021 में कांग्रेस छोड़ दी थी, क्योंकि वे पार्टी की शीर्ष नेतृत्व के व्यवहार से आहत महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और 2022 में उसे बीजेपी में विलय कर दिया। पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ यह बयान राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम है। बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पिछले चुनावों में उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब एक अलग तरह का क्षेत्र है। देश के अन्य हिस्सों में बीजेपी मजबूत हो रही है, लेकिन पंजाब में ऐसा क्यों नहीं हो रहा? उन्होंने पिछले चुनावों का उदाहरण देते हुए बताया कि पार्टी को बहुत कम सीटें मिलीं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में जमीनी स्तर के नेताओं से सलाह नहीं ली जाती। जो लोग मैदान में काम कर चुके हैं और राज्य की राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं, उनकी राय नहीं मांगी जाती। फैसले ऊपरी स्तर पर लिए जाते हैं।

 

लोकसभा में राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » कैप्टन अमरिंदर सिंह की होगी घर वापसी