Download Our App

Home » दुनिया » दृश्यता कम होने से सात बसें और तीन कारें टकराईं, 13 लोगों की मौत

दृश्यता कम होने से सात बसें और तीन कारें टकराईं, 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली (जयलोक)। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तडक़े घने कोहरे ने कहर बरपा दिया। सुबह करीब 3.30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास हुए भीषण सडक़ हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि चार शवों की पहचान हो गई है, अन्य के शिनाख्त के लिए टीम जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय दृश्यता लगभग शून्य थी। कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें उठते ही बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है। 38 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है। 39 बलदेव सीएचसी पर हैं।

 

इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब के पदाधिकारियों ने ली शपथ, विजन महल में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » दृश्यता कम होने से सात बसें और तीन कारें टकराईं, 13 लोगों की मौत