Download Our App

Home » अपराध » हरिलाल का एक हत्यारा गिरफ्तार, बाकी फरार, जेल जाने के बाद प्रेमिका ने साथी बदला तो आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम

हरिलाल का एक हत्यारा गिरफ्तार, बाकी फरार, जेल जाने के बाद प्रेमिका ने साथी बदला तो आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम

जबलपुर (जय लोक)। अधारताल थाना अंतर्र्गत प्रेमिका के किसी अन्य युवक से प्रेमसंबंध होने से नाराज बदमाश ने जेल से छूटते ही प्रेमिका के प्रेमी की हत्या कर दी। प्रेमी का शव सोमवार सुबह पन्नी मोहल्ला में बरामद किया गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक हरिलाल की हत्या राहुल झारिया नामक युवक ने की है। राहुल के साथ उसके अन्य सहयोगी भी थे। जिन्होंने हरिलाल के साथ मारपीट की थी। मामले में पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने देर रात एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं जिनको पकडऩे के लिए पुलिस की कार्रवाही जारी है।

एक तरफा प्यार में पागल आशिकों के कई किस्से सुने होंगे। लेकिन अधारताल में जो मामला सामने आया वह किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं। यहां राहुल झारिया का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। राहुल के अपराधिक मामले में जेल जाने के बाद उसकी प्रेमिका ने हरिलाल नामक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया।

जिस दौरान राहुल जेल में अपनी करनी की सजा काट रहा था उस समय उसकी प्रेमिका बाहर किसी और के साथ जीने मरने की कसमें खा रही थी। इस बात की भनक राहुल को जेल से बाहर आने के बाद तब मिली जब उसकी प्रेमिका ने उससे मिलने से इंकार कर दिया। प्यार में असफल होने पर राहुल को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उसने प्रेमिकी के दूसरे प्रेमी की हत्या करने की साजिश रची और उसे मिलने बुलाया और पन्नी मोहल्ला में साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे का कहना है कि प्रेमिका के प्रेमी की हत्या करने के बाद से आरोपी फरार है। वहीं इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी का एक साथी राहुल क्षेत्र में ही छुपा हुआ है जिसकी तलाश करते हुए उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि रविवार शाम को हीरालाल घर से कहीं जाने की बात कहते हुए निकला था जो वापस नहीं लौटा। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को पन्नी मोहल्ला में फेंक दिया था। वहीं गिरफ्तार हुए आरोपी से पुलिस को जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी राहुल ने हरिलाल को बहाने से मिलने बुलाया था और साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

जहरीली हुई दिल्ली की हवा: ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » हरिलाल का एक हत्यारा गिरफ्तार, बाकी फरार, जेल जाने के बाद प्रेमिका ने साथी बदला तो आवेश में आकर दिया घटना को अंजाम