Download Our App

Home » जीवन शैली » संस्कारों के साथ नर्मदा सेवा की आस्थावान विरासत को आगे बढ़ाने परिक्रमा पर निकली प्रतिज्ञा पटेल, मंत्री प्रहलाद पटेल की सुपुत्री ने अमरकंटक से प्रारंभ की 1330 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा

संस्कारों के साथ नर्मदा सेवा की आस्थावान विरासत को आगे बढ़ाने परिक्रमा पर निकली प्रतिज्ञा पटेल, मंत्री प्रहलाद पटेल की सुपुत्री ने अमरकंटक से प्रारंभ की 1330 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा

जबलपुर (जयलोक)।मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल की छोटी बेटी प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने स्वजनों के साथ अमरकंटक में नर्मदा के उद्गम स्थल से 1330 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा को कल नर्मदा के उद्गम अमरकंटक से प्रारंभ कर दिया। प्रतिज्ञा इस उम्र में 2 साल का संकल्प लेते हुए माँ नर्मदा की परिक्रमा में निकली हंै। उसके पीछे मुख्य वजह संस्कारों के साथ नर्मदा सेवा की आस्थावान विरासत को आगे बढ़ाने का है। पिता श्री प्रहलाद सिंह पटेल मां नर्मदा की परिक्रमा पूर्व में ही कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनेकों बार नर्मदा की स्वच्छता को लेकर बड़े अभियान भी चलाए हैं। पूरा पटेल परिवार मां नर्मदा का बड़ा उपासक है।

प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने 1330 किलामीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत की है। इस अवसर पर पिता प्रहलाद पटेल भी अमरकंटक में मौजूद रहे। परिक्रमा शुरू करने के पूर्व प्रतिज्ञा ने सभी मंदिरों में माथा टेका। परिक्रमा के दौरान प्रतिज्ञा नर्मदा नदी के दोनों तटों के प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृश्यों को चित्रों के माध्यम से संजाएंगी। यात्रा के हर 150 किमी के दृश्यों को एक किमी लंबी पेंटिंग से उकेरा जाएगा।

इस दौरान पेंटिंग से जुड़े उपकरणों और आवश्यक सामग्री के लिए एक विशेष रूप से तैयार मिनी ट्रक भी साथ चलेगा। वहीं ड्रोन के माध्यम से वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। इस पेंटिंग की खास बात यह है कि इसमें पर्यावरण के अनुकूल पत्थरों, गोंद और अन्य प्राकृतिक संसाधनों से बने रंगों का उपयोग किया जाएगा।

वहीं प्रतिज्ञा का कहना है कि प्राचीन काल में लोग माँ नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिए तांबे के सिक्के और कपास के वस्त्र प्रवाहित करते थे जो प्रकृति के अनुकूल है। आज प्लास्टिक और कृत्रिम वस्तुएं नदी के प्रदूषण को बढ़ा रही हैं। प्रतिज्ञा पटेल नर्मदा परिक्रमा कर सात किलोमीटर से अधिक लंबी नर्मदा की पेंटिंग बनाएंगी जो कि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होगी।

 

किसान की सूदखोरों ने बिकवा दी किडनी

नगर संगठन की सूची में 29 नाम, किस नेता का जोर चला – किसने की घुसपैठ, किसकी हुई उपेक्षा, अब सब पर चर्चाएं जारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » संस्कारों के साथ नर्मदा सेवा की आस्थावान विरासत को आगे बढ़ाने परिक्रमा पर निकली प्रतिज्ञा पटेल, मंत्री प्रहलाद पटेल की सुपुत्री ने अमरकंटक से प्रारंभ की 1330 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा