
जबलपुर (जय लोक)। धनवंतरी नगर बायपास पर देर रात दो ट्रक और एक हाईवा की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं हाईवा चालक को चोटें पहुँची है। हादसा हाइवा चालक की लापरवाही से होना बताया जा रहा है। जिसमें देर रात हाइवा तेज गति से आया और सडक़ किनारे खड़े दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी।

धनवंतरी नगर पुलिस का कहना है कि हादसा नागपुर रोड पर हुआ है। यहाँ खनिज सामग्री से लदे एक अनियंत्रित हाईवा ने सडक़ किनारे खड़े दो ट्रकों को पीछे से जोरदार टक्कर मारी है। इस दुर्घटना में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुँचा है।

पुलिस का कहना है कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6342 जो पूरी तरह खाली था और दूसरा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एसबी 8774 गेहूं की बोरियों से भरा हुआ सडक़ किनारे खड़ा हुआ था। तभी माइनिंग सामग्री से भरा हाईवा क्रमांक एमपी 11 एच 0622 नागपुर रोड से गुजर रहा था, तभी चालक ने संतुलन खो दिया और किनारे खड़े दो ट्रकों में जा घुसा। हादसे में गेहूं से लदे ट्रक का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। तीनों ट्रकों को क्षतिग्रस्त हालते मेें देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम और वाहन मालिक घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस तीनों वाहन चालकों से पूछताछ कर रही है। वहीं सडक़ पर खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Author: Jai Lok







