Download Our App

Home » दुनिया » हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला,घर में घुसकर गोली मारी

हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला,घर में घुसकर गोली मारी

ढाका। बांग्लादेश में एक और शेख हसीना विरोधी नेता पर हमला हुआ है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुलना में सोमवार दोपहर 12 बजे नेशनल सिटिजन्स पार्टी के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर को घर में घुसकर गोली मार दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने सीधे मोतालेब के सिर को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में उनकी हालत काफी नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों ने बाद में बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधिकारी अनिमेष मंडल ने कहा कि गोली उनके एक कान के पास से घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई। गनीमत रही कि गोली दिमाग तक नहीं पहुंची, जिससे उनकी जान बच गई।
मोतालेब शिकदर एनसीपी के खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं और पार्टी से जुड़े मजदूर संगठन एनसीपी श्रमिक शक्ति के आयोजक भी हैं। उन पर हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है।
एनसीपी उन छात्रों से बनी पार्टी है जिन्होंने बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा आंदोलन खड़ा किया और शेख हसीना का तख्तापलट हुआ। एनसीपी खुलना में एक मजदूर रैली आयोजित करने वाली थी। वह उसी पर काम कर रहे थे। हमलावरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई इलाकों में ऑपरेशन शुरू किया है और हमले के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पूरे बांग्लादेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले ढाका में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हादी ढाका यूनिवर्सिटी से जुड़े एक छात्र संगठन इंकिलाब मंचा के संस्थापक थे। उनकी मौत के बाद राजधानी समेत कई इलाकों में प्रदर्शन और हिंसा शुरू हो गई थी।

 

मेरी राह सरल बनाने वाले अग्रज श्री अजित वर्मा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला,घर में घुसकर गोली मारी