Download Our App

Home » दुनिया » मतदाता सूची का शुद्धिकरण कहीं बदल न दे हार-जीत का गणित

मतदाता सूची का शुद्धिकरण कहीं बदल न दे हार-जीत का गणित

विधायकों की जीत के मार्जिन से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट से काटने की तैयारी
भोपाल (जयलोक)। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के तहत 45 दिन तक चले गणना चरण के बाद मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होने जा रहा है। इस दौरान मतदाता सूची से 4 लाख 38 हजार 876 नाम काटने की तैयारी कर ली गई है। साथ ही 1 लाख 16 हजार 317 मतदाताओं को नोटिस भी भेजे जाएंगे। हालांकि इस दौरान मतदाता सूची से कटने वाले 4.38 लाख नामों ने दोनों दलों के नेताओं की दिल की धडकऩें बढ़ा दी है, क्योंकि यदि ये नाम मतदाता सूची से कटते हैं, तो आने वाले समय में दोनों दलों के लिए ये बोट हार जीत का गणित बदल सकते हैं। क्योंकि एसआईआर के बीच दोनों दलों के नेता ही लगातार ऐसी सूचियां लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास पहुंच रहे थे, जिनमें एक ही घर में कई मतदाताओं के होने की जानकारी सामने आ रही थी। यदि एसआईआर के तहत मतदाता सूची से काटे जा रहे मतदाताओं के नाम और 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर गौर करें तो सातों विधानसभाओं में हार जीत का जो अंतर रहा है, उससे कई ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यह अंतर बहुत नजदीक था। तब कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। 2023 में हार जीत का यह अंतर दो गुने से भी ज्यादा हो गया, लेकिन फिर भी यह मतदाता सूची से काटे जा रहे नामों से अधिक नहीं है।
1 लाख 17 हजार 317 को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी
पिछले दो बार के विधानसभा चुनावों पर गौर करें तो दोनों दलों के मतदाताओं के हार जीत का जो अंतर है उससे ज्यादा नाम वोटर लिस्ख से काटे जा रहे हैं। बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कुल 21 लाख 25 हजार 908 मतदाताओं में से 16 लाख 87 हजार 033 मतदाताओं के नाग डिजिटाइडन्ड किए गए हैं। इनमें से भी । लाख 17 हजार 317 को नोटिस भेजकर उनके 2003 की मतदाता सूची में उनके नाम होने की जानकारी मांगी जाएगी। यदि से मतदाता जानकारी नहीं दे पाते हैं तो इन्हें नोटिस भेजकर भारतीय होने के प्रमाण मांगे जाएंगे। इन मतदाताओं को तीन श्रेणियों में नोटिस भेजे जाएंगे।
गोविंदपुरा से कट रहे सबसे ज्यादा नाम, प्रतिशत के हिसाब से मध्य सबसे आगे
एसआईआर के तहत सबसे ज्यादा नाम गोविंदपुरा विधानसभा से कटने जा रहे हैं। यहां पर कुल 97052 नामों को चिह्नित कर लिया गया है। जबकि दूसरे स्थान पर बरेला विधानसभा का नाम है। यहां से कुल 81235 नाम काटे जा रहे हैं। जबकि प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा नाम भोपाल मध्य से काटे जा रहे हैं। यहां पर 67304 मतदाताओं के नाम करेंगे। यह कुल मतदाताओं का 27.56 फीसदी है। दूसरे नंबर पर दक्षिण पश्चिम का नाम है, यहां कुल मतदाताओं के 27.09 फीसदी मतदाताओं का नाम कट सकता है, जिनकी संख्या के हिसाब से 63433 है।

 

शराब कारोबारियों के बीच छिड़ी जंग वर्चस्व बढ़ाने के लिए , अब सडक़ पर लड़ाई, तोडफ़ोड़ चाकूबाजी की घटना से पुलिस सख्ती के मूड में, राजनैतिक संरक्षण बन जाता है ढाल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मतदाता सूची का शुद्धिकरण कहीं बदल न दे हार-जीत का गणित