
नई दिल्ली। नई दिल्ली के पटपडग़ंज वार्ड से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को एक महीने के भीतर हिंदी सीखने की चेतावनी देती नजर आ रही हैं। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर इसे धमकी और भेदभाव से जोड़ा जाने लगा और तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वायरल वीडियो में पार्षद रेनू चौधरी अफ्रीकी फुटबॉल कोच से सवाल करती हैं कि वह भारत में रहते हुए अब तक हिंदी क्यों नहीं सीख पाया। वीडियो में वह यह कहते हुए सुनाई देती हैं कि यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी सीखो, वरना पार्क छीन लिया जाएगा। जब मौके पर मौजूद कुछ लोग इसे मजाक समझकर हंसते हैं, तो पार्षद साफ कहती हैं कि यह कोई मजाक नहीं है और वह अपनी चेतावनी को लेकर गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक, संबंधित अफ्रीकी नागरिक पिछले करीब 15 वर्षों से उसी इलाके में रह रहा है। उसने दिल्ली नगर निगम से पार्क किराए पर लिया हुआ है, जहां वह बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देता है। खास बात यह है कि धमकी से जुड़ा यह वीडियो खुद पार्षद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था ।
Author: Jai Lok







