Download Our App

Home » राजनीति » भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को संगठन ने थमाया नोटिस, धर्म परिवर्तन के हंगामे में नेत्रहीन युवती से मारपीट और अभद्रता का मामला गरमाया

भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को संगठन ने थमाया नोटिस, धर्म परिवर्तन के हंगामे में नेत्रहीन युवती से मारपीट और अभद्रता का मामला गरमाया

जबलपुर (जयलोक)। विगत दिनों हवाबाग कॉलेज के पास ईसाई समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण के हल्ले के बीच में पहुँचे हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं में शामिल हाल ही में भाजपा की नगर उपाध्यक्ष बनी अंजू भार्गव को नगर संगठन की ओर से नोटिस थमा दिया गया है।
भाजपा की नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पर इस बात के आरोप लगे हैं उन्होंने एक नेत्रहीन युवती के साथ मारपीट की और सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है कि उन्होंने हंगामा के दौरान एक नेत्रहीन युवती पर अशोभनीय और अमर्यादित भाषा में बात की और उस नेत्रहीन युवती के साथ मारपीट भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोगों ने संगठन से सवाल पूछना प्रारंभ कर दिया था।

मामले के लगातार बढ़ते विरोध के क्रम को देखते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कल नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।  नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि आपके द्वारा दृष्टिबाधित महिला से विवाद करते हुए अशोभनीय शब्दों का उच्चारण किया गया है।

आप भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी है जिससे इस प्रकार के व्यवहार व कृत्यों की कल्पना नहीं की जा सकती है। अत: संगठन की ओर से नोटिस जारी किया गया है एवं अगले 7 दिन के अंदर उक्त घटना के संदर्भ में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
नोटिस की प्रति प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन को प्रेषित की गई है।

 

बीजेपी पार्षद का अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने का अल्टीमेटम

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को संगठन ने थमाया नोटिस, धर्म परिवर्तन के हंगामे में नेत्रहीन युवती से मारपीट और अभद्रता का मामला गरमाया