
जबलपुर (जयलोक)। शहर में कोई भी अच्छा निर्माण और अच्छी व्यवस्था ज्यादा दिनों तक विकृत मानसिकता के लोगों के कारण टिक नहीं पाती। ऐसा ही नजारा रानीताल चौक से यादव कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर नजर आ रहा है। शहर को पूरे प्रदेश में गौरवान्वित करने वाले फ्लाई ओवर के नीचे जो यू टर्न आम जनों की सुविधा और यातायात के नियमों के अनुरूप बनाए गए हैं।
उनकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोगों ने इसको रोड ब्लॉक करते हुए अपना पार्किंग स्थल बना लिया है। आश्चर्य की बात है कि लगातार कई दिनों से इस टर्न पर चौपहिया वाहन खड़े हो जाते हैं लेकिन ना तो पुलिस कार्यवाही कर रही है और नहीं प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है।
रोड क्रॉस करने के लिए बनाए गए इस मोड़ पर कुछ लोगों ने अपनी चौपहिया वाहन की पार्किंग के लिए कब्जा बना लिया है जो आने वाले समय में यातायात व्यवस्था के लिए और बड़ा संकट बन जाएगा।

कहां है यातायात पुलिस का टोइंग वाहन- यातायात पुलिस के द्वारा मोहल्ले और चौराहों तक में चेकिंग के पॉइंट लगाए जा रहे हैं और चालान काटे जा रहे हैं। यातायात पुलिस टोइंग वाहन के माध्यम से सडक़ पर खड़े वाहनों पर तो चालानी कार्रवाई करती है लेकिन यहां पर ऐसी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

इनका कहना है
इस मामले में कार्रवाही की जाएगी, यहां नगर निगम के सहयोग यूटर्न पर खड़े वाहनों को हटाया जाएगा और सडक़ों पर खड़े वाहनों को जब्त करने कार्रवाही की जाएगी।
अरूण कुमार पटेल,
यातायात थाना प्रभारी

बीजेपी पार्षद का अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने का अल्टीमेटम
Author: Jai Lok







