
जबलपुर (जयलोक)। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने आज एक साथ 7 फर्मों पर छापा मारा। सभी फर्मों में सेंट्रल जीएसटी से जुड़े दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। जांच पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
आज सेंट्रल जीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें शमा फर्म ने फर्जी ट्रांजेक्शन कुबूल कर मौके पर ही 7 लाख का भुगतान किया है। बताया जा रहा है कि सभी फर्म के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है, यह सभी फर्म स्के्रप का कारोबार करती है।

सीजीएसटी चोरी का खुलासा
सीजीएसटी टीम को यहां से बड़ी सीजीएसटी में गड़बड़ी की आशंका है। दस्तावेजों की जाँच के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होने का अनुमान है।
फिलहाल तो टीम कार्रवाही में जुटी हुई है। जिसमें एक फर्म ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सात लाख रूपये सीजीएसटी भी जमा कर दिया है।

धर्म परिवर्तन करने वाले आखिर क्या प्राप्त करना चाहते हैं-शंकराचार्य सदानंदजी
Author: Jai Lok







