Download Our App

Home » अपराध » युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल, अधारताल पुलिस ने स्वत: लिया जाँच में

युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल, अधारताल पुलिस ने स्वत: लिया जाँच में

जबलपुर (जयलोक)। शहर में एक शर्मनाक और अमानवीय वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मिलकर एक युवक को बुरी तरह निर्वस्त्र कर पीट रहे हैं। युवकों द्वारा पीडि़त के साथ लात घूसों से मारपीट की जा रही है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है।
जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो वायरल किया गया है वह किसी निक्की ठाकुर की बताई जा रही है। जिसके वीडियो कैप्शन मेंं लिखा गया था लाला गैंग आधारताल, पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड। कैप्शन देखकर एक बात समझ आ रही है कि यह किसी गैंग से जुड़े बदमाशों की करतूत हैं। जिससे युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा और उसका वीडिया भी बनाया।

बताया जा रहा है कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो वायरल किया गया है वह प्राईवेट प्रोफाईल है। प्रोफाईल फोटो में शराब की बोतल, मोबाईल और चाकू दिखाई दे रहे हैं। जिससे यह साबित होता है कि यह आइडी किसी अपराधिक प्रवृत्ति के युवक की है। मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है लेकिन अब तक किसी ने भी इस बात की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करवाई है। अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे का कहना है कि शिकायत तो दर्ज नहीं करवाई गई है लेकिन वीडियो को लेकर जाँच की जा रही है। वहीं जिस युवक की आईडी से वीडियो वायरल किया गया है उसके संबंध में कहा जा रहा है कि वह शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ गोरखपुर थाने में चाकूबाजी के मामले दर्ज हैं।

इंद्राना में भी स्कूली छात्र के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

जिले में मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नाबालिग छात्रों द्वारा एक छात्र की पिटाई की जा रही है। यह वीडियो इंद्राना का बताया जा रहा है। जिसमें स्कूल और गांव में अपनी धाक जमाने के लिए कुछ नाबालिग लडक़ों ने दो छात्रों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी नाबालिग छात्रों ने पीडि़त छात्रों से जबरने पैर पड़वाकर माफी भी मंगवाई। जिसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया गया। घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गाँव के ही तीन लडक़ों ने स्कूल में कक्षा 11वीं में पढऩे वाले दो लडक़ों के साथ मारपीट की थी। कहा जा रहा है कि इंद्राना चौकी में तीन छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल सभी आरोपी छात्र फरार बताए जा रहे हैं।

 

पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी तक, मालवा निमाड़ कांपे, मंदसौर में 2.9 डिग्री पर पहुँचा पारा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल, अधारताल पुलिस ने स्वत: लिया जाँच में