Download Our App

Home » जबलपुर » पाँच संभागों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई, वायु गुणत्ता का देखा हाल

पाँच संभागों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई, वायु गुणत्ता का देखा हाल

जबलपुर (जयलोक)
शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने और धूल मुक्त सडक़ों की कल्पना को साकार करने के लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। आज मंगलवार सुबह सुबह निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने शहर के 5 अलग-अलग संभागों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न केवल सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कड़े निर्देश भी जारी किए।

धूल मुक्त सडक़ों पर जोर: एंड टू एंड पेवर ब्लॉक और ग्रीनरी

निगमायुक्त ने रामपुर से अपने दौरे की शुरुआत की, जिसके बाद वे सिविल लाइन और रांझी क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सडक़ों के किनारे उडऩे वाली धूल ही प्रदूषण का मुख्य कारण है। इसे रोकने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सडक़ों के किनारे खाली बची मिट्टी वाली जगह पर अंतिम छोर तक पेवर ब्लॉक लगाए जाएं। डिवाइडरों के बीच खाली जगहों पर सघन पौधरोपण किया जाए और किनारों पर ‘ग्रीन ग्रास’  लगाई जाए ताकि धूल न उड़े।

साईं मंदिर चौराहा होगा व्यवस्थित

शहर के सौंदर्यीकरण की कड़ी में निगमायुक्त ने साईं मंदिर चौराहे का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने इस चौराहे को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे यातायात सुगम हो सके और क्षेत्र का दृश्य भी बदले।

ठेकेदार को नोटिस

रांझी क्षेत्र में ‘कायाकल्प योजना’ के अंतर्गत नवनिर्मित सडक़ों का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख नाराजगी जाहिर की और ठेकेदार को नोटिस जारी किया।

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » पाँच संभागों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, सफाई, वायु गुणत्ता का देखा हाल