Download Our App

Home » दुनिया » इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग, आठ मौतें हुईं, पुष्टि सिर्फ तीन की

इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग, आठ मौतें हुईं, पुष्टि सिर्फ तीन की

इंदौर (जयलोक)। भागीरथपुरा में दूषित पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला सप्ताहभर से जारी था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज करने के बजाए मौतें छुपाता रहा। लोग बीमार होकर अस्पतालों में पहुंचे, लेकिन अफसरों ने मामला दबाए रखा। बस्ती में सप्ताहभर में आठ मौतें हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने तीन मौतों की पुष्टि डायरिया के कारण होने वाली मौत से की है। उधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना बेहद दुखद है। मैंने अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। पेयजल के संक्रमित या दूषित होने के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य बिगडऩे की स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीडि़तों को आवश्यक दवाइयां, विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं और सभी जरूरी संसाधन तत्काल उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य अमला पूरी तत्परता के साथ उपचार में जुटा हुआ है। घटना के कारण पता करने के लिए विस्तृत जांच करवाई जा रही है।
तीन मौतें डायरिया से बताई
स्वास्थ विभाग ने भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई घटना में एक पुरूष एवं दो महिलाओं की मृत्यु की पुष्टि की गई है। मृतकों में 70 वर्षीय नन्दलाल, 60 वर्षीय उर्मिला और 65 वर्षीय तारा कोरी शामिल हैं। इन तीनों की मृत्यु डायरिया से होना बताया गया है, जबकि सप्ताहभर में आठ मौतें बस्ती में हुई हैं।

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग, आठ मौतें हुईं, पुष्टि सिर्फ तीन की