Download Our App

Home » जबलपुर » कल से तीन दिवसीय चौथी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शेखावत रहेंगे अतिथि

कल से तीन दिवसीय चौथी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शेखावत रहेंगे अतिथि

जबलपुर (जय लोक)। चौथी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का कल से विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस 2,3,4 जनवरी को मानस भवन में आयोजित होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ब्रह्मर्षि मिशन समिति, राम अवेयरनेस मूवमेंट, श्री रामचंद्र पथगमन न्यास द्वारा मिलकर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे तथा सारस्वत अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार श्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, पद्मभूषण डेविड पाल ( रामदेव शास्त्री) अमेरिका, महंत राम रोशन दास जनकपुर नेपाल रहेंगे।
रामायण पर होने वाले विश्व के उत्कृष्ट समागम के उद्घाटन सत्र का आयोजन 2 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक मानस भवन में किया जा रहा है। 3 जनवरी को भी चतुर्थ वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आयोजन होंगे। 4 जनवरी को चतुर्थ वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का समापन सत्र होगा तथा जनवरी 2029 में पंचम वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में मिलने का संकल्प भी लिया जाएगा। 4 जनवरी को 11 बजे से 1 बजे तक मानस भवन में समापन सत्र का आयोजन होगा । बिहार के राज्यपाल आरिफ  मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी, सांसद आशीष दुबे तथा प्रोफेसर अजीत चतुवेर्दी कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय रहेंगे।            वल्र्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आध्यात्मिक सत्र भी होंगे जिनमें 2 जनवरी को जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, 3 जनवरी को भी रामभद्राचार्य जी महाराज के साथ स्वामी प्रज्ञा भारती तथा 4 जनवरी को बाबा कल्याण दास जी महाराज आध्यात्मिक सत्र के प्रमुख आकर्षण होंगे। इस आयोजन की मुख्य संरक्षक साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी तथा स्वागताध्यक्ष महापौर जगत बहादुर अन्नू तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक अजय बिश्नोई, आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता हैं।

 रामायण प्रदर्शनी

मानस भवन में रामायण प्रदर्शनी प्रारंभ हो चुकी है इस प्रदर्शनी में रामायण से संबंधित कई चित्र एवं कलाकृतियां लगाई गई हैं।
प्रतिदिन कबि कोबिद कह सके कहां ते सुदीप भोला एवं अन्य लोग इसकी प्रस्तुति करेंगे। वहीं रामनामी संप्रदाय की विशेष प्रस्तुति भी होगी। गायिका इशिता विश्वकर्मा का भी कार्यक्रम आयोजित होगा। विश्व रामायण कॉन्फ्रेंस के पहले 25 हजार सुंदरकांड, 5000 स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित हो चुकी है।

 

ट्रांसपोर्ट नगर में गैर ट्रांसपोर्टर कारोबारियों का बोलबाला, नगर निगम आयुक्त ने सभी भूखंडों की जाँच का काम शुरू कराया, सीमेंट मिक्चर की मशीनें बन रहीं, बड़े-बड़े गोदाम, किराना, मिठाई, एंब्राइडरी का भी हो रहा कारोबार

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » कल से तीन दिवसीय चौथी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस, मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शेखावत रहेंगे अतिथि