Download Our App

Home » अपराध » सड़क हादसों के लिए बुरा रहा साल 2025 कई लोगों ने गवाई जानें, कई लोगों को मानसिक चोट दे गया बीता साल

सड़क हादसों के लिए बुरा रहा साल 2025 कई लोगों ने गवाई जानें, कई लोगों को मानसिक चोट दे गया बीता साल

जबलपुर (जयलोक)। वर्ष 2025 सडक़ हादसों के लिए बुरा साल रहा। कुंभ मेले के दौरान सड़क हादसों के कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई लोगों की जिंदगियाँ मौत में बदल गईं। इसके साथ ही आसपास के हाईवे में आएदिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इन सडक़ हादसों से ना तो राहगीर सबक ले रहे हैं ना ही पुलिस प्रशासन।

महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत

कुभमेला के दौरान जबलपुर-रीवा-प्रयागराज रूट पर भीषण सडक़ दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी। शहर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर कुंभ से लौटते वक्त एक ट्रैवलर (मिनी बस) तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में सात लोगों की जान चली गई। यह सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद के बताए जा रहे थे। विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक की वजह से ये हादसा हुआ था।

करवा चौथ पर   माँ-बेटी की मौत

तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटा बाईपास पर करवा चौथ के दिन एक दर्दनाक सडक़ हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी और मां की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बरगी निवासी संतोष भूमिया अपनी पत्नी रागिनी भूमिया और डेढ़ वर्षीय बेटी सुवन्या को लेकर भेड़ाघाट स्थित ससुराल करवा चौथ की पूजा के लिए जा रहे थे। रात लगभग आठ बजे लम्हेटा बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।

यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत

23 मार्च को बरगी क्षेत्र की रमनपुर घाटी पर 36 यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पटल गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 25 यात्री घायल हो गए। बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान रमनपुर घाटी के पास वो अनियंत्रित होकर पलट गई।
कल पलटा था पिकअप वाहन
कल भी कुंडम थाना अंतर्गत नए साल के पहले दिन सडक़ हादसा हुआ। कुंडम में एक पिकअप वाहन पलट गया। जिसमें 16 लोगों को चोटें पहुँची।

आज मझौली में ट्रक  से टकराई कार

मझौली बायपास पर देर रात एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार के एयरबैग खुलने के कारण कार सवार लोगों की जान बच सकी। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हादसा कार चालक की लापरवाही से होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार जबलपुर से सिहोरा की ओर जा रही थी। तभी मझौली बायपास पर आगे चल रहे धीमी गति के ट्रक से जा टकराई। टक्कर लगते ही ट्रक चालक को भी झटका लगा वहीं कार के एयरबैग खुल गए और कार में सवार लोगों की जान बच सकी। हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हालत में काफी देर तक बीच सडक़ पर ही खड़ रही। जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।

लोडिंग ऑटो ने तीन को कुचला

कुंडम में 24 नवंबर को तिलसानी रोड पर रविवार को भीषण सडक़ हादसा हुआ। यहां लोडिंग ऑटो ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा जबलपुर के तिलसनी गांव के पास कुंडम तिलसानी रोड पर हुआ था। तीनों ही एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंपनी में काम करने के लिए जा रहे थे, जैसी वी वो तिलसानी रोड पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे हैं एक लोडिंग ऑटो ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

डुमना में टकराई थी कार

डुमना चौकी अंतर्गत तेज रफ्तार होंडा सिटी कार हादसे का शिकार हो गई थी। घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 17 मार्च को हुआ। जिसमें तेज रफ्तार होंडा सिटी कार समागम चौक डुमना रोड पर पेड़ से जा टकराई।

ब्लैक स्पॉट में बार बार हादसे

इसके अलावा शहर के हाइवे पर कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिन्होंने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया तो कई लोगों को गहरा जख्म दे दिया। इन हादसों में कई परिवार बिखर गए। पुलिस ने सडक़ हादसों को रोकने के लिए कुछ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए। जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ कदम भी उठाए। लेकिन यह सब नाकाफी साबित हो रहे हैं।
पाठक दंपति का तेंदूखेड़ा में पोस्ट मार्टम, रानीताल में होगा अंतिम संस्कार
कल एक और हादसा जबलपुर-सागर स्टेट हाइवे पर हुआ। यहां तेंदुखड़ा थाना अंतर्गत नाग बाबा के समीप एक कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई। दोनों ही जबलपुर के संजीवनी नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतकों के नाम प्रदीप पाठक और अलका पाठक बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में प्रमोद पाठक को चोटें पहुँची हैं। पाठक दंपति का तेंदुखेड़ा में पोस्ट मार्टम किया गया वहीं रानीताल में इनका अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

कहाँ से आ रहे अवैध असलहे, जड़ तक जाएगी पुलिस अब तक 150 हुए जप्त चैनल को तोडऩे की रणनीति पर हो रहा कार्य-सम्पत उपाध्याय, जेल में बंद अपराधी का नाम लिया तो उसको भी बनाया जायेगा आरोपी

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सड़क हादसों के लिए बुरा रहा साल 2025 कई लोगों ने गवाई जानें, कई लोगों को मानसिक चोट दे गया बीता साल