
जबलपुर (जयलोक)। कल देर शाम शहर में पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ पुलिसकर्मी आपस में नगर के वरिष्ठ पत्रकार विलोक पाठक को लाठीचार्ज की घटना के दौरान निपटाने की साजिश का खुलासा कर रहे थे और गाली गलौज कर अपशब्दों का प्रयोग कर पत्रकार को देख लेने की साजिश कर रहे थे।

इस वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पत्रकारों के प्रति पुलिसकर्मियों के इस वायरल रिकॉर्डिंग को कदाचरण मानते हुए तत्काल ओमती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है और आरक्षक हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है।

Author: Jai Lok







