जबलपुर (जय लोक)
निर्माणाधीन मकान के पास से गुजरते समय फिसल कर गिरे बुर्जुग के सिर पर लोहे का सरिया आरपार हो गया। जिसमें लोहे का सरिया सिर पर जाकर धंस गया। किसी तरह लोहे के सरिए का आधा हिस्सा काटकर बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग का उपचार शुरू किया और सफल ऑपरेशन के बाद ना सिर्फ उसके सिर में फंसे सरिया को बाहर निकाला बल्कि इस ऑपरेशन से बुजुर्ग की जान भी बच सकी।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दमोह जिले के तेंदूखेड़ा निवासी 80 वर्षीय घनश्याम सोनी है जो किसी काम के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे निर्माणाधीन मकान में लगी लोहे की सरिया में जा गिरे। परिजनों ने जब बुजुर्ग की हालत देखी तो उसे तुरंत दमोह के जिला अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहाँ मेडिकल में भर्ती करते ही चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। चिकित्सकों का कहना है कि सरिया अंदर गले तक चला गया था। जिसेस ऑखों की रोशनी में भी असर पडऩे लगा था। लेकिन चिकित्सकों ने इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया और बुजुर्ग को एक नया जीवन दिया।