
जबलपुर (जयलोक)। शहरवासियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नगर निगम प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। महापौर और निगम आयुक्त ने नगर निगम की पूरी टीम को मैदान में उतार दिया है और हर जगह पेयजल की गुणवत्ता की जाँच करवाई जा रही है। जहां भी शिकायत आ रही है वहां पर भी दल को भेजकर जांच करवाई जा रही है।
आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने जय लोक से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य साफ है कि हमें कोई भी बात छुपाना नहीं है सभी अधिकारी कर्मचारियों को यही निर्देश दिए गए हैं अगर कहीं कोई त्रुटि है, कमी है तो हमें उसे समय सीमा में ठीक करना है। नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों में पानी के सैंपल की जांच के लिए काउंटर बना दिए गए हैं जहां पर आम आदमी पानी का सैंपल देकर कुछ समय बाद उसकी रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा नगर निगम के फिल्ट्रेशन प्लांट से लेकर विभिन्न क्षेत्रों से भी पानी के सैंपल लेकर जांच की जा रही है अभी तक किसी भी सैंपल में बड़ी त्रुटि निकलकर सामने नहीं आई है। पेयजल के बारे में जबलपुर की स्थिति बेहतर है।
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने स्वयं मैदान में उतरकर विभिन्न गलियों, मुहल्लों और बस्तियों का दौरा किया और जलापूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। निगमायुक्त की इस सक्रियता का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर के हर घर तक पहुंचने वाली पानी की एक-एक बूंद शुद्ध और सुरक्षित हो।

मैदान में जुटा निगम का अमला
स्वच्छ जलापूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम का पूरा अमला इस समय मुस्तैदी के साथ मैदान में डटा हुआ है। निगमायुक्त ने भ्रमण के दौरान न केवल पाइपलाइन और सप्लाई नेटवर्क का निरीक्षण किया, बल्कि नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सैंपलिंग और गुणवत्ता पर जोर
शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए आज शहर के सभी संभागों से 200 से अधिक पानी के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी ताकि पानी की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनी रहे। यह अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा ताकि दूषित जल की किसी भी आशंका को जड़ से खत्म किया जा सके।

तत्काल समाधान के लिए ‘हेल्प डेस्क’
नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम ने एक विशेष हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है। पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए नगर निगम 24 घंटे तैयार है।
Author: Jai Lok







