Download Our App

Home » जबलपुर » नंदकेश्वर मंदिर का अनोखा इतिहास, नया मंदिर बनने पर दूर हुईं थीं बरगी बाँध की बाधाएँ

नंदकेश्वर मंदिर का अनोखा इतिहास, नया मंदिर बनने पर दूर हुईं थीं बरगी बाँध की बाधाएँ

परितोष वर्मा

जबलपुर (जय लोक)। बरगी बांध के पास नंदिकेश्वर महादेव मंदिर का अलग ही अनोखा इतिहास है। इस मंदिर के निर्माण की कहानी रोचक है, दरअसल महादेव का प्राचीन मंदिर नर्मदा नदी के बरगी बांध में डूब गया था। इसकी वजह से सिंचाई विभाग को परियोजना में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जब सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पानी के भीतर से प्रतिमाओं को निकालकर ग्वाला टेकरी पर इस नए मंदिर में विराजित किया तब उनकी परियोजना सही ढंग से आगे बढ़ पाई, इसलिए इस मंदिर का रखरखाव आज भी सिंचाई विभाग करता है। मंदिर का निर्माण होने पर इसका लोकार्पण जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती द्वारा किया गया था।
सामान्य तौर पर मंदिरों का निर्माण या तो राजा महाराजाओं के समय हुआ है या फिर कोई श्रद्धालु या धार्मिक संस्थाएं मंदिर का निर्माण करवाती हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बरगी के नंदिकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग ने करवाया है।

प्राचीन मंदिर डैम के बैकवॉटर में डूब गया था

बरगी बांध निर्माण के लिए कैचमेंट एरिया में आने वाले गॉवों को विस्थापित होना पड़ा था। ग्रामीणों ने दूर जाकर अपनी बस्तियां बसा ली, लेकिन नर्मदा की पुरानी धारा के ठीक पास में स्थित नंदिकेश्वर महादेव मंदिर बांध के बैकवाटर में डूब गया। इस मंदिर के पुजारी नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी बताते हैं कि महादेव का प्राचीन मंदिर बरगी बांध के बैकवाटर में डूब गया था, इसके बाद बांध के कामकाज में परेशानियां आने लगीं, जिस ग्वाला टेकरी पर यह मंदिर स्थित है उसी टेकरी पर एक महात्मा रहते थे। उन्होंने ही बांध के निर्माण में लगे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताया कि पानी में डूबी हुई मूर्तियों को एक मंदिर बनाकर स्थापित करने से बांध का काम सुचारू रूप से हो सकेगा। इसके बाद अधिकारियों ने गहरे पानी में डूबी भगवान शंकर और शेषनाग की मूर्ति को निकालकर ग्लावा टेकरी पर एक भव्य मंदिर बनाकर उसमें स्थापित करवाया, तभी से इस मंदिर की देखभाल सिंचाई विभाग ही करता है।

पुराणों में भी मिलता है मंदिर का उल्लेख

नंदकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण 1982 में शुरू हुआ था और 1994 में बनकर तैयार हो गया था। यह मंदिर पुरानी मंदिर शैली के अनुसार बना हुआ है, जिसमें एक बड़ी गुंबद और दो छोटी गुंबद है। ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां से बरगी बांध का बहुत खूबसूरत नजारा दिखता है। नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी बताते हैं कि इस मंदिर के बारे में 6 पुराणों में भी उल्लेख है और धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो गौ हत्या और ब्रह्महत्या के दोष के निवारण की पूजा नंदिकेश्वर महादेव मंदिर में होती है।

मटर महोत्सव में व्यंजनों की प्रतियोगिता और बायर-सेलर मीट

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » नंदकेश्वर मंदिर का अनोखा इतिहास, नया मंदिर बनने पर दूर हुईं थीं बरगी बाँध की बाधाएँ