Download Our App

Home » जबलपुर » चायनीज मांझा बेचने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार, जगह-जगह हो रही प्रशासन की दबिश

चायनीज मांझा बेचने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार, जगह-जगह हो रही प्रशासन की दबिश

जबलपुर (जय लोक)। चाइनीज मांझे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है और हर विभाग अपने -अपने क्षेत्र के अंतर्गत चाइनीज  मांझा की जप्ती के लिए प्रयास कर रहा है। लगातार नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए कई स्थानों से चाइनीज मांझा बरामद किया है। अब पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए दो दुकानदार को गिरफ्तार किया है और मामले को विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया कि सूचना मिली कि राजा पतंग वाले के यहां गली नम्बर 4 उजारपुरवा में प्रतिबंधित चायनीज माजा (पतंग का धागा) बेचा जा रहा है । सूचना पर राजा पतंग वाले के यहां गली नम्बर 4 उजारपुरवा में दबिश दी गई।

जहां दुकान संचालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील साहू पिता कमल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 उजारपुरवा बताया जो अपनी दुकान में प्रतिबंधित चायनीज माझा अत्याधिक मात्रा में बेचने के लिये रखे मिला।

आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी सुनील साहू की दुकान में रखे 19 पेकेट चायनीज माझा जिसके प्रत्येक पेकेट में लाल रहे रंग की लच्छी, 3 चरखी खुली हुयी, जिसमें लाल हरे काले रंग का चायनीज माझा, 251 लच्छी रहे लाल काले रंग की (राजा पतंग वाले रैपर ) में लिपटा हुआ मिला जिसे जप्त करते हुये चायनीज माझा के संबंध में पूछताछ करने पर कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान वाले  मोह. हिदायत से उक्त प्रतिबंधित चायनीज मांजा 7 हजार रूपये में खरीदना बताया। कोतवाली स्थित अलीम पंतग वाले की दुकान में दबिश दी गयी जहॉ मोह. हिदायत उम्र 50 वर्ष निवासी मोतीनाला बडी मदार टेकरी हनुमानताल का मिला जिसने पूछताछ करने पर उक्त चायनीज मांजा बेचना स्वीकार किया। सुनील साहू एवं मोह. हिदायत के विरूद्ध 106 (1), 223ए, 49 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

कुत्तों में वायरस, इससे बीमारी लाइलाज, बच्चों पर हमले का जिम्मेदार कौन होगा, स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने वाले उन्हें घर ले जाएं: सुको

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » चायनीज मांझा बेचने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार, जगह-जगह हो रही प्रशासन की दबिश