Download Our App

Home » अपराध » व्यावसायिक स्थल की पार्किंग पर हो रहा था अवैध निर्माण, निगम ने तोड़ा

व्यावसायिक स्थल की पार्किंग पर हो रहा था अवैध निर्माण, निगम ने तोड़ा

 

जबलपुर (जय लोक)। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर निगम की भवन शाखा ने  बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देशों के पालन में, एसबीआई चौक स्थित एक व्यावसायिक परिसर में स्वीकृति के विरुद्ध किए गए निर्माण को ढहा दिया गया।

शहर के व्यस्ततम सरदार बल्लभ भाई पटेल उद्यान के सामने स्थित जितेन्द्र सिंह तोमर के व्यावसायिक भवन जहाँ वर्तमान में एक निजी बैंक संचालित है, पर यह कार्यवाही की गई।

भवन स्वामी द्वारा पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था, निगम प्रशासन ने इस अवैध निर्माणाधीन हिस्से को हटाने की कार्यवाही की। शहर के विकास और सुव्यवस्था के लिए तय नक्शों और नियमों का पालन अनिवार्य है।

पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण हटाने से बैंक आने वाले ग्राहकों और आसपास के नागरिकों को वाहन खड़े करने में आसानी होगी, जिससे सडक़ पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। कार्यवाही में सहायक यंत्री आलोक शुक्ला, उपयंत्री अभिषेक तिवारी, समयपाल विमलेश पाठक, अतिक्रमण दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी, लक्ष्मण कोरी अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्यवाही की गई।

 

कुत्तों में वायरस, इससे बीमारी लाइलाज, बच्चों पर हमले का जिम्मेदार कौन होगा, स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने वाले उन्हें घर ले जाएं: सुको

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » व्यावसायिक स्थल की पार्किंग पर हो रहा था अवैध निर्माण, निगम ने तोड़ा