
xजबलपुर (जय लोक)। पिछले 4 महीने से फरार चल रहा भाजपा युवा मोर्चा का एक नेता जिस पर जबलपुर पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने की बात भी सामने आ रही है अब वह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।

बरगी थाना पुलिस को 307 के मामले में चार महीना से फरार चल रहे भाजपा युवा नेता मंडल अध्यक्ष की तलाश थी जिसको अब गिरफ्तार कर लिया गया है । भाजपा नेता राकेश उफऱ् गोलू आर्मो ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी कर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार चल रहे था। जहां पुलिस ने भाजपा नेता के साथियों को प्राण घातक हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल पहुंच चुकी है।

सिगरेट के लिए हुआ था विवाद
यह घटना सितंबर माह की है जब एसएसबी रिजॉर्ट में घमापुर निवासी शरद यादव, अभिलाष सहित अपने अन्य 4 साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहा था उसी बीच अभिलाष सिगरेट पीते बाहर निकल गया जहां पर बरगी नगर निवासी अंकित पटेल साथी रजेंद्र पटेल के साथ खड़ा हुआ था, उसने सिगरेट मांगी तो अभिलाष ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया, कि मैं तुझे नहीं जानता हूं, तो सिगरेट क्यों दूं। इस बात पर विवाद हो गया, इसी बीच राजेंद्र पटेल ने फोन करके भाजपा नेता राकेश उफऱ् गोलू आर्मो को बुलाया कुछ ही देर बाद भाजयुमो नेता अपने कुछ साथियों के साथ आया और राजेंद्र के इशारा करते ही फरसा से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, अभिलाष और उसके साथी अपनी-अपनी जान बचाकर बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचे, और शिकायत दर्ज करवाई। घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था ।

इनका कहना है
विगत दिवस इनामी फरार चल रहे राकेश उर्फ गोलू आर्मो को बरगी नगर क्षेत्र से सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी चार माह से फरार चल रहा था।
हेमंत कुमार आईपीएस बरगी थाना प्रभारी
Author: Jai Lok







