Download Our App

Home » जबलपुर » ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी जा सकते है विदेशों में पढ़ाई करने, कॉउंसलिंग में दी जानकारी इरा नंदनी कायस्थ महिला वुमन क्लब के द्वारा ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी जा सकते है विदेशों में पढ़ाई करने, कॉउंसलिंग में दी जानकारी इरा नंदनी कायस्थ महिला वुमन क्लब के द्वारा ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

जबलपुर (जयलोक)।  राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती दिनांक 12 जनवरी 2026 को नगर के  प्रतिष्ठित ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल अमन नगर जबलपुर में प्रथम कायस्थ महिला क्लब इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब के तत्वाधान में शालेय  छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को विदेश में करियर बनाने हेतु तमाम तरह की जानकारी देना था। आर के ग्लोबल इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर सुश्री आयुषी सक्सेना के द्वारा यह जानकारी दी गई उन्होंने अपनी विशेषज्ञता के द्वारा लगभग 500 छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया ।

कार्यक्रम इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब के द्वारा नारी सशक्ति की दिशा में यह अनूठी पहल रही इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शीतल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्रीमती अंशुल वर्मा श्रीमती निधि श्रीवास्तव श्रीमती डॉ रेनू श्रीवास्तव श्रीमती रचना खरे श्रीमती रुचि श्रीवास्तव श्रीमती शालिनी वर्मा, श्रीमती किरण वर्मा उपस्थिति रही। ब्लेसिंग स्कूल की संचालिका श्रीमती डॉ. श्वेता श्रीवास्तव के द्वारा क्लब का आभार व्यक्त किया गया ।

कुत्तों में वायरस, इससे बीमारी लाइलाज, बच्चों पर हमले का जिम्मेदार कौन होगा, स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने वाले उन्हें घर ले जाएं: सुको

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी जा सकते है विदेशों में पढ़ाई करने, कॉउंसलिंग में दी जानकारी इरा नंदनी कायस्थ महिला वुमन क्लब के द्वारा ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन