
जबलपुर (जय लोक)। मकर संक्रांति पर्व की तैयारियों देखने आज सुबह -सुबह निगमायुक्त टीम के साथ नर्मदा तटों पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संस्कारधानी में मकर संक्रांति के पावन पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है। माँ नर्मदा के पावन तटों पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल मिले, इसके लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। आज सुबह निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने स्वयं गौरीघाट पहुँचकर तैयारियों का सघन निरीक्षण किया आम लोगों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री अहिरवार ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान घाटों पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटों पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्थित और बाधा मुक्त हों। निगमायुक्त ने अधिकारियों को बताया कि कचरा संग्रहण के लिए डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

टीम के साथ घाटों का भ्रमण
निगमायुक्त के साथ अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद रही, जिसमें उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव, सीएसआई वैभव तिवारी आदि उपस्थित रहे।

निगरानी रखने के निर्देश
इस मौके पर निगमायुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपनी टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के साथ प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था भी उत्तम रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्यौहार के प्रारंभ से लेकर समापन तक सभी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें।
थाईलैंड में भीषण रेल हादसा, हाई-स्पीड प्रोजेक्ट की क्रेन ट्रेन पर गिरी, 22 यात्रियों की मौत
Author: Jai Lok







